दिल्ली में सीएए के विरोध में हिंसा, पत्थरबाजी की घटनाएं हुई: नित्यानंद राय

violence-stone-pelting-incidents-in-protest-against-caa-in-delhi-government
[email protected] । Feb 4 2020 6:49PM

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजस्थान जैसे कुछ राज्यों की विधानसभाओं में सीएए के खिलाफ पारित प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और केरल सरकार ने उच्चतम न्यायालय में एक वाद दायर किया है।

नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को बताया कि संशोधित नागारिकता कानून :सीएए: के विरोध में दिल्ली में हिंसा, गैर कानूनी रूप से भीड़ जुटने, पत्थर फेंकने और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने की घटनाएं सामने आई।  लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजस्थान जैसे कुछ राज्यों की विधानसभाओं में सीएए के खिलाफ पारित प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और केरल सरकार ने उच्चतम न्यायालय में एक वाद दायर किया है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के सत्ता में आने पर शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाया जाएगा: अनुराग ठाकुर

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुसार, सीएए के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा, गैर कानूनी रूप से भीड़ के जमा होने, पत्थर फेंकने और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सीएए का विरोध करने वाले 66 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और हिंसा के संबंध में 11 मामले दर्ज कर 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़