अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के लिए विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि केरल के लोगों सहित भारतीय नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने का विदेश मंत्रालय का काम ‘‘प्रशंसनीय’’ है और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
तिरूवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि केरल के लोगों सहित भारतीय नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने का विदेश मंत्रालय का काम ‘‘प्रशंसनीय’’ है और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। विजयन ने ट्वीट कर विदेश मंत्रालय और मोदी को धन्यवाद दिया। भारत रविवार को करीब 400 लोगों को तीन अलग-अलग विमानों से वापस लाया जिसमें दो अफगान सांसद और इसके 329 नागरिक शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने 10 सरकारी स्कूलों के नाम ओलंपिक पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ियों पर रखे
विजयन ने ट्वीट किया, ‘‘केरल के लोगों सहित भारतीय नागरिकों को वापस लाने में विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रयास सराहनीय हैं। सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद। केरल के जिन लोगों को सहायता की जरूरत है वे विदेश मंत्रालय के चौबीसों घंटे चलने वाले विशेष अफगानिस्तान प्रकोष्ठ से संपर्क कर सकते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: सीमा शुल्क आयुक्तालय कानून की व्याख्या करने वाली रिपोर्ट जारी नहीं करें : सीबीआईसी
भारतीय वायुसेना के सी-17 सैन्य परिवहन विमान से 107 भारतीयों और 23 अफगान सिख एवं हिंदुओं सहित 168 लोगों को काबुल से हिंडन हवाई अड्डे लाया गया। भारत ने अमेरिका, कतर, ताजिकिस्तान और कई अन्य मित्र देशों के सहयोग से बचाव अभियान चलाया।
अन्य न्यूज़