उपराष्ट्रपति नायडू ने महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में प्रवासी मजदूर की मौत पर जताया शोक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 8 2020 9:51AM
वेकैंया नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन हादसे में गई जिंदगियों के बारे में जानकर दुखी हूं। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” पुलिस के मुताबिक ये मजदूर अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश लौट रहे थे।
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए ट्रेन हादसे में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को शोक जताया। इन प्रवासी मजदूरों को शुक्रवार सुबह मालगाड़ी ने कुचल दिया।
नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन हादसे में गई जिंदगियों के बारे में जानकर दुखी हूं। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” पुलिस के मुताबिक ये मजदूर अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश लौट रहे थे। वे पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे।Deeply saddened to learn about the loss of lives in a train mishap in Aurangabad, Maharashtra . My heartfelt condolences to bereaved families.
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 8, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़