Prabhasakshi Exclusive: Gyanvapi ASI Survey और Oppenheimer में सेक्स सीन में श्लोक संबंधी मुद्दों पर VHP प्रमुख का साक्षात्कार

alok kumar
Prabhasakshi

एक प्रश्न के उत्तर में विहिप प्रमुख आलोक कुमार ने आंध्र प्रदेश की सरकार को हिंदू विरोधी बताया और कहा कि मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है जोकि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने धर्मांतरण के प्रयासों का भी विरोध किया और कहा कि हम जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामले का सच सामने आना ही चाहिए। उन्होंने कहा है कि आखिर क्यों एक पक्ष इस मामले का सच सामने नहीं आने देना चाहता। प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के साथ खास बातचीत में आलोक कुमार ने कहा कि जहां शिवलिंग हैं, जहां नंदी हैं वो जगह मंदिर के अलावा कुछ और हो नहीं सकती। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामले में कुछ लोग रोड़े अटकाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह सफल नहीं होंगे क्योंकि सत्य आखिर सामने आयेगा। उन्होंने कहा कि एएसआई सर्वेक्षण भी इसलिए कराया जा रहा था कि सच सामने आये। आलोक कुमार ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि वहां शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है वह असत्य बोल रहे हैं।

हॉलीवुड फिल्म ओपनहाइमर में एक सेक्स सीन से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म या हिंदू मान्यताओं पर हमला कर अपनी फिल्म, पुस्तक या उत्पाद को चर्चा में लाना सफल प्रयोग बन गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी भौतिकीविद जे. रॉबर्ट ओपनहाइमर के जीवन पर बनी हॉलीवुड की फिल्म ‘ओपनहाइमर’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार द्वारा सेक्स सीन के दौरान संस्कृत का धार्मिक श्लोक पढ़ा जाना खुलेआम हिंदुत्व पर हमले के समान है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि यह सब जानबूझकर किया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को बदनाम करने वाले क्या इस्लाम सा ईसाई धर्म के बारे में ऐसा करने का साहस कर सकते हैं?

इसे भी पढ़ें: Gyanvapi row: क्या होता है साइंटिफिक सर्वे, इसे क्यों रोका गया है?

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने आंध्र प्रदेश की सरकार को हिंदू विरोधी बताया और कहा कि मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है जोकि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने धर्मांतरण के प्रयासों का भी विरोध किया और कहा कि हम जागरूकता अभियान चला रहे हैं। साथ ही हिंदू राष्ट्र संबंधी प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि भारत के संविधान में कहीं हिंदू राष्ट्र लिखा जाये, वहां सेकुलर ही रहना चाहिए। आलोक कुमार ने कहा कि भारत सांस्कृतिक रूप से हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़