VHP ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की

VHP calls for boycott of Chinese goods
[email protected] । Jun 28 2017 10:51AM

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को अनुमति देने से चीन के इनकार कर देने के विरोध में लोगों से चीनी सामानों को बहिष्कार करने की अपील की है।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को अनुमति देने से चीन के इनकार कर देने के विरोध में लोगों से चीनी सामानों को बहिष्कार करने की अपील की है। पड़ोसी देश ने 50 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को प्रवेश करने से मना कर दिया है, जो सिक्किम के नाथू ला के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले थे।

इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए वीएचपी के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि चीन की नजर तिब्बत पर है, जहां उसने अवैध कब्जा किया हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार से जल्दी से जल्दी इस मुद्दे को पड़ोसी देश के साथ उठाने की अपील की है और लोगों से चीनी वस्तुओं को बहिष्कार करने का आग्रह किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़