विहिप कार्यकताओं को आईबी अधिकारी प्रताड़ित कर रहे: तोगड़िया

VHP activists being harassed by IB officials
[email protected] । Jun 30 2017 10:43AM

तोगड़िया ने आरोप लगाया है कि हिन्दू हेल्पलाइन और हेल्थ इंडिया लाइन से जुड़े स्वयंसेवकों से खुफिया ब्यूरो के अधिकारी होने का दावा करने वाले लोगों ने अचानक से पूछताछ की और जांच की।

इलाहाबाद। विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने आरोप लगाया है कि संगठन के समाज कल्याण उपायों हिन्दू हेल्पलाइन और हेल्थ इंडिया लाइन से जुड़े स्वयंसेवकों से खुफिया ब्यूरो के अधिकारी होने का दावा करने वाले लोगों ने अचानक से पूछताछ की और जांच की। तोगड़िया ने आईबी के निदेशक को इस बारे में पत्र लिखा है जिसकी प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी है।

इस पत्र में उन्होंने विहिप प्रायोजित पहलों से जुड़े स्वयंसेवकों से पूछताछ को भयानक और आपातकाल की याद ताजा कराने वाला करार दिया। आतंकी हमलों और सीमा पार से घुसपैठ को रोकने में आईबी की भूमिका को याद करते हुए तोगड़िया ने कहा कि संस्थान का वह बेहद सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि अगर जांच सही इरादे से की जा रही है तो अधिकारियों ने सीधे तौर पर उनसे संपर्क क्यों नहीं किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़