राष्ट्र और धर्म विरोधी शक्तियों की पराजय का इतिहास लिखेगी वेल यात्राः शिवराजसिंह चौहान

Shivraj Singh Chauhan, Chief Minister of Madhya Pradesh,
दिनेश शुक्ल । Dec 7 2020 9:45PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तमिलनाडु की भूमि को भगवान मुरूगन का विशेष आशीष प्राप्त है। भगवान मुरूगन परम देव हैं जिन्होंने आसुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त की थी। भगवान कार्तिकेय की पूजा सिर्फ तमिलनाडु मे नहीं बल्कि पूरे भारत मे होती है, वे पूरे भारत के आराध्य हैं।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी हमेशा भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के पक्ष में पुरजोर तरीके से खड़ी रही है और हमेशा खड़ी रहेगी। संस्कृति की रक्षा करने के लिए जिस सीमा तक जाना होगा हम संघर्ष करेंगे। तमिलनाडु में निकाली गई यह वेल यात्रा राष्ट्र विरोधी और धर्म विरोधी शक्तियों की पराजय का इतिहास लिखेगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वेल यात्रा के समापन समारोह में कही। समारोह में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौहान का भव्य स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट, श्रीराम मंदिर निर्माण और लव जिहाद कानून के लिए दी बधाई

भगवान मुरुगन का अपमान बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तमिलनाडु की भूमि को भगवान मुरूगन का विशेष आशीष प्राप्त है। भगवान मुरूगन परम देव हैं जिन्होंने आसुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त की थी। भगवान कार्तिकेय की पूजा सिर्फ तमिलनाडु मे नहीं बल्कि पूरे भारत मे होती है, वे पूरे भारत के आराध्य हैं। करुप्पार कूटम जैसे आसामाजिक तत्व भगवान मुरुगन का अपमान कर रहे हैं, अपशब्द बोल रहे हैं, इसे किसी भी कीमत पर हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि करुप्पार कूटम जैसे तत्व हमारी संस्कृति का नाश करना चाहते हैं, जिसे हम किसी हालत मे सफल नहीं होने देंगे। भाजपा ऐसे तत्वों और उनकी विचारधारा का पुरजोर विरोध करेगी और लोकतान्त्रिक तरीके से मुंहतोड़ जवाब देगी। पार्टी की राज्य इकाई और उसके अध्यक्ष एल मुरुगन जी को यात्रा के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए  चौहान ने कहा कि भगवान मुरुगन ने हमारी रक्षा के लिए जिस तरह असुरों का नाश किया था, वैसे ही यह वेल यात्रा राष्ट्रविरोधियों, नास्तिकों के विनाश का कारण बनेगी।

 

इसे भी पढ़ें: किसानों के हित में हैं कृषि कानून, बहकावे में न आएं प्रदेश के किसानः विष्णुदत्त शर्मा

मोदी जी के नेतृत्व में साकार हो रहा गौरवशाली भारत का सपना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने गौरवशाली, वैभवशाली, समृद्धशाली भारत का जो सपना देखा था, वह हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय नेता एमजीआर ने जो काम वर्षो पहले प्रारम्भ किये थे, चाहे वो मध्याह्न भोजन शुरू करने का काम हो, बेटियों के विवाह का काम हो, उसी के अनुरूप हमारे प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी भी जनहित के प्रयास कर रहे हैं। मोदी जी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया,  हर गरीब को घर देने का अभियान, उज्वला रसोई गैस देने का अभियान, शुद्ध पीने का पानी देने का अभियान, घर-घर में शौचालय बनाने का अभियान चलाकर गरीबों के जीवन में खुशहाली ला दी। मोदी सरकार हर वर्ग के लिये सबका साथ सबका विकास के मंत्र को सार्थक कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉकडाउन जैसे निर्णय लेकर कोरोना महामारी को फैलने से रोका है और जल्द ही हमें वैक्सीन भी मिलेगी।

 

इसे भी पढ़ें: शहडोल जिला अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर शिवराज सरकार चिंतित, स्वास्थ्य मंत्री शहडोल के लिए हुए रवाना

तमिलनाडु के विकास के लिए समर्पित है मोदी सरकार

चौहान ने कहा कि तमिलनाडु का विकास केंद्र की मोदी सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री जी ने सागरमाला परियोजना के अंतर्गत इंफ्रास्ट्रेक्टर के डेवलपमेंट के लिए 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए तमिलनाडु को दिए हैं। आने वाले समय में एयरपोर्ट, सड़कें अलग ढंग से तमिलनाडु में विकसित होते दिखेंगे। एक साल में 32 हजार 800 करोड़ से अधिक की राशि मोदी सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए दी है। इतनी राशि कभी यूपीए सरकार ने नहीं दी। तमिलनाडु में 70 हजार करोड़ रुपए की राशि से निर्मित अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया है। तमिलनाडु की गौरवशाली परंपरा जल्लीकट्टू की फिर से प्रारंभ कर दिया गया है। 11 नए मेडिकल कॉलेज, 12 स्मार्ट शहर, 15 हजार 500 करोड़ का मुद्रा ऋण तमिलनाडु को केन्द्र सरकार ने दिया है। मदुरै में एम्स अस्पताल, तूतीकोरिन में नया बंदरगाह, 7 लाख करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर की सौगात भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु की दी है।

 

इसे भी पढ़ें: धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम से लव जिहाद की घटनाओं पर अंकुश लगेगा- विष्णु दत्त शर्मा

किसानों के हित में है कृषि कानून

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो तीन कृषि कानून बनाए हैं, वह कहीं से भी किसान विरोधी नहीं है। किसान भाई चाहें तो अपनी फसल मंडी में बेचें, अगर मंडी के बाहर उसे अच्छे दाम मिल रहे हैं तो वह वहां अपनी फसल वहां बेच सकते हैं, इसमें किसान विरोधी जैसा क्या है? यदि किसान कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग कर अपनी फसल को नुकसान की आशंका से बचा लेता है तो इसमें किसान विरोधी क्या है? अगर कोई व्यापारी बिना स्टाक लिमिट के किसानों की ज्यादा फसल रखना चाहे तो इसमें किसान विरोधी क्या है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य पार्टियां किसानों को बरगलाने और भृमित करने का कार्य कर रही हैं।  नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के कल्याण के लिए जो कार्य किया है, वो किसी अन्य दल ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछले छह सालों में अनेकों सौगातें प्रधानमंत्री जी ने तमिलनाडु को दी हैं।  45 लाख किसानों को 4400 करोड़ रुपए सीधे उनके खाते में दिए हैं। ग्रामीण सरकारी बैंक व अन्य माध्यमों से 30 हजार करोड़ अलग से किसानों को केन्द्र सरकार ने दिए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के किसानों के खातों में करोड़ों रुपए डाले हैं।

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस कर रही तुष्टिकरण की राजनीति, किसानों का बरगला रही कांग्रेस- डॉ. नरोत्तम मिश्रा

अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कहती थी हमारे विधायक भाजपा में गए हैं, उनमें से कोई भी नहीं जीतेगा। लेकिन भारी बहुमत से हम जीत कर आ गए। बिहार में सब कह रहे थे भारतीय जनता पार्टी नहीं जीतेगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है। हैदराबाद नगर निगम में 12 गुना ज्यादा सीटें जीत कर हम केसीआर की बराबरी में पहुंच गए। मैं दावे के साथ कह रहा हूँ पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। उसके बाद तमिलनाडु में भी अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। चौहान ने कहा कि तमिलनाडु की महान जनता से आज मैं आह्वान करता हूँ कि हमारे आराध्य भगवान मुरूगन का अपमान करने वाले नैतिक रूप से भ्रष्ट और राष्ट्रविरोधी लोगों को सबक सिखाएं। उखाड़ फेंके इन संस्कृति और धर्म विरोधी तत्वों को और एक बार मौका दें भाजपा और हमारे सहयोगियों को। वे तमिलनाडु विकास की नई इबारत लिखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़