संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने पर भड़के वरुण, कहा- कहीं नाम के प्रति नाराजगी लाखों का काम न बिगाड़ दे

Varun gandhi
ANI
अंकित सिंह । Sep 30 2023 5:06PM

वरुण गांधी ने लिखा कि सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है। उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं। कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने एक मरीज की मौत के बाद अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार पर कटाक्ष किया। इसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ले जाते हुए, वरुण गांधी ने लिखा कि सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है। उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं। कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे।

इसे भी पढ़ें: OBC को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे राहुल गांधी क्या इस मुद्दे पर कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड जानना चाहेंगे

इससे पहले वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी पत्र लिखकर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के सरकार के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, "अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को पूरी तरह से जांच किए बिना निलंबित करना उन सभी व्यक्तियों के साथ अन्याय है जो संस्थान पर निर्भर हैं।" अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था और एक महिला मरीज की मौत के बाद इसे सील कर दिया गया था, जिसे 14 सितंबर को एक छोटे ऑपरेशन के लिए वहां भर्ती कराया गया था। 

इसे भी पढ़ें: BJP पर निशाना साधते हुए बोले Rahul Gandhi, मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का सेंटर, जातिगत जनगणना की भी मांग की

उनके पति ने आरोप लगाया कि उन्हें एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा दी गई, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और अंततः उनकी मृत्यु हो गई। इसके जवाब में संजय गांधी अस्पताल के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अस्पताल को बंद करने का नोटिस जारी किया गया। यूपी सरकार का कहना है कि अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई एक स्थानीय समिति द्वारा मामले की जांच के बाद की गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़