उत्तराखंड: पौड़ी में कार खाई में गिरने से पीएसी जवान समेत दो लोगों की मौत

ditch
ANI

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए वाहन चालक सतपाल सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में भर्ती कराया गया। आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

पौड़ी जिले के रिखणीखाल प्रखंड में रविवार को एक कार खाई में गिरने से पीएसी जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि रिखणीखाल-सिद्धखल मार्ग पर बयेला मल्ला गांव के पास कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

केंद्र ने कहा कि प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) जवान समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सरकारी वाहन के तौर पर इस्तेमाल की जा रही कार रिखणीखाल की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

मृतकों की पहचान डोबरिया गांव के पीएसी जवान दिलबर सिंह (50) और बांगर गांव के जसवीर सिंह (36) के रूप में हुई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए वाहन चालक सतपाल सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में भर्ती कराया गया। आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़