Uttarakhand| देहरादून में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव, सांस लेने में लोगों को हो रही परेशानी, खाली कराए गए आसपास के घर

chlorine gas leak
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण संयंत्र के आसपास बने घरों में रह रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत की परेशानी का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक इस खाली प्लाट में कई सिलेंडर रखे थे जिनमें से एक क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार 9 जनवरी को क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है जिसके बाद पूरी इलाके में हड़कंप मच गया है। झाझरा में एक खाली प्लाट के अंदर रिसाव होने की जानकारी मिली है।

क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण संयंत्र के आसपास बने घरों में रह रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत की परेशानी का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक इस खाली प्लाट में कई सिलेंडर रखे थे जिनमें से एक क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है। गैस का रिसाव होने के बाद पुलिस ने इतिहास के तौर पर आसपास के इलाकों को खाली करवा लिया है।

जिन सिलेंडर में से गैस का रिसाव हुआ था पुलिस उन्हें अब जमीन में दबाने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें में भी पहुंच चुकी है। इस संबंध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झांजरा इलाके में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। सुरक्षित निपटान के लिए काम शुरू हो गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़