उत्तर प्रदेश: सोनभद्र के ओबरा बांध में छठ पूजा अनुष्ठान के दौरान डूबने से महिला की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 7 2024 9:17AM
पुलिस ने बताया कि बागबैसा गांव की मालती देवी (30) छठ पूजा समारोह के तहत स्नान करने बांध पर गई थी। खासतौर पर ‘खरना’ के अवसर पर श्रद्धालु पारंपरिक रूप से स्नान करते समय पूजा-अर्चना करते हैं।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन क्षेत्र के ओबरा बांध में बुधवार को छठ पर्व मना रही एक महिला स्नान करते समय फिसलकर गहरे पानी डूब गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकार दी।
पुलिस ने बताया कि बागबैसा गांव की मालती देवी (30) छठ पूजा समारोह के तहत स्नान करने बांध पर गई थी। खासतौर पर ‘खरना’ के अवसर पर श्रद्धालु पारंपरिक रूप से स्नान करते समय पूजा-अर्चना करते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे नहाते समय मालती देवी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिरकर डूब गईं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और मामले की जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़