Uttar Pradesh: इटावा में चार और सात वर्षीय दो बहनों की गला रेतकर हत्या

murdered
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एसएसपी ने बताया कि अंजली (20) खेत से चारा लेकर जब घर लौटी, तो उसने अपनी दोनों बहनों को घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पाया, जिसके बाद जयवीर सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

इटावा जिले के बलरई थाना इलाके में चार और सात वर्षीय दो सगी बहनों की रविवार की शाम कथित रूप से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि थाना बलरई क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में रविवार की शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच जयवीर सिंह पाल के घर में घुसकर हत्यारों ने उसकी पुत्री सुरभि (सात) तथा रोशनी (चार) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।

उन्‍होंने बताया कि हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। कुमार ने बताया कि इस घटना के समय बच्चियों के माता-पिता और बड़ी बहन अंजली (20) खेत गए थे, जबकि जयवीर सिंह के दो बेटे अनुज (18) और सनुज (14) बीहड़ में बकरी चराने गए हुए थे तथा दो अन्य बेटे नंदकिशोर (12) तथा कन्हैया (10) गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलने गए थे।

एसएसपी ने बताया कि अंजली (20) खेत से चारा लेकर जब घर लौटी, तो उसने अपनी दोनों बहनों को घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पाया, जिसके बाद जयवीर सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल प्रधान, एसएसपी संतोष कुमार तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने अंदेशा जताया कि घटना में प्रथम दृष्टया किसी करीबी व्यक्ति का हाथ प्रतीत होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़