Uttar Pradesh: ब्रेक में खराबी आने से ट्रेन बछरावां स्टेशन पर रुकी

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 30 2024 12:09PM
इंजीनियरों की टीम ने ट्रेन का निरीक्षण किया और एस-1 कोच के ब्रेक में कुछ खराबी देखी। खराबी दूर करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस गड़बड़ी की वजह से किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
ब्रेक में कुछ तकनीकी खराबी आने के बाद एक पैसेंजर ट्रेन बछरावां रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को रुक गई। हालांकि, तकनीकी खराबी दूर करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक में कुछ खराबी आने के बाद बृहस्पतिवार शाम को यह ट्रेन बछरावां रेलवे स्टेशन पर आधे घंटे के लिए रुक गई थी।
उन्होंने कहा कि इंजीनियरों की टीम ने ट्रेन का निरीक्षण किया और एस-1 कोच के ब्रेक में कुछ खराबी देखी। खराबी दूर करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस गड़बड़ी की वजह से किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़