Uttar Pradesh: भ्रूण के लिंग का खुलासा करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 23 2023 12:52PM
आरोपी एक ऐसे गिरोह का हिस्सा थे, जो भ्रूण के लिंग का पता लगाते थे। पुलिस टीम इस गिरोह में शामिल सोनोग्राफी क्लीनिक और चिकित्सकों की पहचान करने की भी कोशिश कर रही हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है।
मेरठ। जिले के दौराला क्षेत्र में पुलिस ने भ्रूण के लिंग का खुलासा करने वाले गिरोह में शामिल दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, दौराला थाना क्षेत्र में विनोद कुमार, वीरवती और पूनम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक ऐसे गिरोह का हिस्सा थे, जो भ्रूण के लिंग का पता लगाते थे। पुलिस टीम इस गिरोह में शामिल सोनोग्राफी क्लीनिक और चिकित्सकों की पहचान करने की भी कोशिश कर रही हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें: 'पटना में चल रहा फोटो सेशन', अमित शाह बोले- विपक्ष एकजुट नहीं होगा, 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़