'पटना में चल रहा फोटो सेशन', अमित शाह बोले- विपक्ष एकजुट नहीं होगा, 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी

amit shah jammu
ANI
अंकित सिंह । Jun 23 2023 12:37PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे।

पटना में विपक्षी दलों की बैठक चल रही है। इस बैठक को लेकर भाजपा विपक्षी दलों पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इन सब के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पटना में फोटो सेशन हो रहा है। विपक्षी दल कभी एकजुट नहीं होंगे। 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो गई है। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Oppostion Meeting: खरगे और राहुल ने विपक्षी एकजुटता, लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का आह्वान किया

आज पटना में फोटो सेशन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोदी जी तिसरी बार 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र, भाजपा मणिपुर जैसी स्थिति पैदा करने के लिए राज्य में दंगे करा रही है

श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

भाजपा नेता ने कहा कि जब धारा 370 लागू हुई थी तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था और कहा कि इस देश में 2 विधान, 2 निशान और 2 प्रधान नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे सत्याग्रह करते-करते जम्मू-कश्मीर तक पहुंचे, यहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया। हम सब जानते हैं उनकी हत्या कर दी गई थी। आज उनकी आत्मा बहुत सुकून से होगी क्योंकि 5 अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर विकास की राह पर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 लाख करोड़ रुपए के ‘‘घोटालों’’ में शामिल संप्रग सरकार को हटाया, 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को फिर से चुने जाने की आवश्यकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़