उत्तर प्रदेश पुलिस का राहुल और प्रियंका को रोकना अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि यह बिल्कुल अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गये पीड़ितों के परिजनों से मिलने से रोका।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मेरठ में पीड़ित परिवारों से मिलने से रोकने के फैसले की निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक करार दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि यह बिल्कुल अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गये पीड़ितों के परिजनों से मिलने से रोका।
It is absolutely undemocratic and unfortunate that senior Congress leaders, Rahul ji and Priyanka ji were stopped by UP police from meeting families of victims killed during anti CAA protests. Govt is not letting the opposition to stand in solidarity with the victims.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 24, 2019
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष को पीड़ितों के साथ खड़े नहीं होने दे रही है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट के जरिये कहा कि मेरठ में सीएए व एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रोक दिया गया, मैं उत्तर प्रदेश सरकार के इस अलोकतांत्रिक फैसले की कड़ी निंदा करता हूँ।’
अन्य न्यूज़