Uttar Pradesh: टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

motorcycle collision
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

खुर्जा देहात थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर खलसिया गांव के निकट बृहस्पतिवार को एक टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, और दो व्यक्ति घायल हो गए। खुर्जा देहात थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: 'वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा', राजनाथ का बड़ा बयान

मृतक की पहचान साजिब (38) के रूप में की गई है। इस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान शाहरुख और खालिद के रूप में की गई। सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद अनियंत्रित टैंकर पलट गया और उसका चालक भाग गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़