उत्तर प्रदेश: चार लोगों को घायल करने वाले तेंदुए की मौत

Leopard
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

महाराजगंज के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) निरंजन सुर्वे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आयेगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक तेंदुए ने शनिवार को चार लोगों पर हमला कर दिया हालांकि हमले के बाद बेहोश हुए तेंदुए की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह महराजगंज के सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य के मझौली गांव के पास एक मस्जिद में तेंदुआ घुस गया और उसने चार लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि चार लोगों पर हमला करने के बाद तेंदुए को कुछ ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने के बाद तेंदुआ बेहोश हो गया और बाद में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। महाराजगंज के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) निरंजन सुर्वे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आयेगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़