उत्तर प्रदेश: नेपाल में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहा ईरानी नागरिक गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
creative common

सिद्धार्थनगर जिले की ककरहवा सीमा को चुना लेकिन पुलिस और एसएसबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ईरानी नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार ईरानी नागरिक की पहचान कामरान के रूप में हुई है और वह तेहरान का रहने वाला है। पुलिस और एसएसबी ने ईरानी नागरिक के पास से चार पासपोर्ट, दो फर्जी आधार कार्ड, दो अन्य पहचान पत्र, विभिन्न कंपनियों के पांच सिम कार्ड और 13 हजार भारतीय रुपए बरामद किये।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अरुण कांत सिंह ने बताया कि मोहाना थाना पुलिस और एसएसबी भारतीय सीमा के ककरहवा इलाके में गहन तलाशी अभियान कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस बीच कामरान नाम का यह ईरानी नागरिक सीमा को पार करके नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने जब कामरान से सख्ती से पूछताछ की और उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास से यह सब चीजें बरामद हुईं। सिंह ने बताया कि कामरान पिछले दो वर्षों से दिल्ली में छिप कर रह रहा था और इस बीच वह दोबारा ईरान जाने के फिराक में था, जिसके लिए उसने सिद्धार्थनगर जिले की ककरहवा सीमा को चुना लेकिन पुलिस और एसएसबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ईरानी नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़