Uttar Pradesh: देवरिया में ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत
सोमवार की सुबह एक ट्रक एवं कार में भीषण टक्कर हो जाने से कार चालक, तीन वर्षीय बालिका तथा तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये।
देवरिया: जिले के भाटपाररानी थाना इलाके में सोमवार की सुबह एक ट्रक एवं कार में भीषण टक्कर हो जाने से कार चालक, तीन वर्षीय बालिका तथा तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने सोमवार को बताया कि देवरिया जिले के रुद्रपुर के भरटोला के रहने वाले कुछ लोग कार से बिहार के मैरवा में एक उपनयन संस्कार में हिस्सा लेने के लिए सुबह जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: उच्च न्यायालय ने मानहानि के मुकदमे में बीबीसी को नोटिस जारी किया
तभी भाटपाररानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहियारी बघेल इलाके के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। एसपी ने बताया कि इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार प्रमिला देवी (50), त्रिशुला (40) गीता (45), सिद्धि (तीन साल) और कार चालक अरशद (32) की मौत हो गई। हादसे में रिंकू, कान्हा, अंजना और देवेश कुमार घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
अन्य न्यूज़