Uttar Pradesh: मथुरा में मुठभेड़, गोली लगने के बाद पकड़ा गया कुख्यात बदमाश

Uttar Pradesh Encounter
प्रतिरूप फोटो
ANI

बरसाना के लाड़िली जी मंदिर के पास कामां रोड पर बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया, जबकि उसका साथी पुलिस पर गोलीबारी करता हुआ फरार हो गया।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बरसाना के लाड़िली जी मंदिर के पास कामां रोड पर बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया, जबकि उसका साथी पुलिस पर गोलीबारी करता हुआ फरार हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बरसाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 29 दिसंबर की रात वृषभान गौशाला से दो दर्जन गौवंश चुराने वाले गिरोह का सरगना अपने एक अन्य साथी के साथ दोबारा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से कामां की तरफ से आ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: तीन सरकारी बिजली कंपनियों के कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर; सरकार ने मेसमा लागू किया

पांडेय के मुताबिक, इस सूचना पर बरसाना थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने मंगलवार शाम अपनी टीम के साथ उसे घेरने के लिए कामां रोड पर घेराबंदी कर रखी थी। पांडेय ने बताया कि देर शाम जब बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। एसएसपी के अनुसार, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से कामां (राजस्थान) निवासी रफीक घायल हो गया, जबकि उसका साथी सेमू पुलिस पर गोलीबारी करते हुए हुआ फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है और दो टीमें भागे हुए बदमाश की तलाश में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि घायल अपराधी के खिलाफ बरसाना और कामां में लूट, पशु चोरी और पुलिस टीम पर हमले के 14 मुकदमे दर्ज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़