Uttar Pradesh: नशे की हालत में छात्रों के सामने अश्लील हरकतें करता था प्रिंसिपल, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

classroom
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Jul 27 2023 6:24PM

जयसवाल बहराइच के शिवपुर बैरागी प्राइमरी स्कूल में तैनात हैं, जो लखनऊ से 125 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। इसके बाद लोगों की नाराजगी भी सामने आई है। लोग जबरदस्त तरीके से गुस्से में हैं।

उत्तर प्रदेश के बहराइच के विशेश्वरगंज इलाके में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कथित तौर पर नशे की हालत में छात्रों के सामने अश्लील हरकतें पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। घटना का एक कथित वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया जिसमें प्रधानाध्यापक, जिनकी पहचान दुर्गा प्रसाद जयसवाल के रूप में हुई है, कथित तौर पर अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। 

इसे भी पढ़ें: मेघालय :मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमला करने वाली भीड़ को भड़काने के लिए तृणमूल नेता गिरफ्तार

लोगों की नाराजगी 

जयसवाल बहराइच के शिवपुर बैरागी प्राइमरी स्कूल में तैनात हैं, जो लखनऊ से 125 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। इसके बाद लोगों की नाराजगी भी सामने आई है। लोग जबरदस्त तरीके से गुस्से में हैं। स्कूल में अपने बच्चों को भेजने वाले अभिभावकों ने दावा किया कि यह पहली बार नहीं है जब जायसवाल ने ऐसा कुछ किया है। माता-पिता ने दावा किया कि वह अक्सर छात्रों के सामने अश्लील हरकतें करता था और कहता था कि वह कक्षा में अपने कपड़े उतार देगा और आराम करेगा। कुछ अभिभावकों ने यह भी कहा कि जयसवाल के व्यवहार के कारण छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.89 क्विंटल गांजा बरामद

विभाग ने क्या कहा

मामला सामने आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जांच के आदेश दिए जिसके बाद हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया। बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने कहा, "हमें दुर्गा प्रसाद जायसवाल के खिलाफ शिकायत मिली... खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्हें 24 जुलाई को निलंबित कर दिया गया।" बीएसए ने कहा, "विभागीय जांच कराई जा रही है। जरूरत पड़ी तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।" एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, इसकी कोई संभावना प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही बनेगी. उन्होंने कहा कि विभागीय जांच के निष्कर्षों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़