मेघालय :मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमला करने वाली भीड़ को भड़काने के लिए तृणमूल नेता गिरफ्तार

Chief Minister Konrad K.
Creative Common T

हमला उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (एसीएचआईके) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (जीएचएसएमसी) के नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे, जो तुरा को पूर्वोत्तर राज्य की शीतकालीन राजधानी बनाने की अपनी मांग को लेकर दबाव डाल रहे थे। हमले के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की गई। हालांकि घटना में भवन के अंदर मौजूद मुख्यमंत्री सुरक्षित रहे।

मेघालय पुलिस ने तुरा शहर में मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के कार्यालय पर हमला करने वाली भीड़ को भड़काने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता रिचर्ड एम. मारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक एल.आर. बिश्नोई ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के करीबी सहयोगी मारक को सोमवार रात मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमला, तोड़़फोड़ और आगजनी किए जाने के बाद शुरू हुई धरपकड़ में गिरफ्तार किया गया है। मारक की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की दो सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक ने बताया, हमने रिचर्ड एम मारक को गिरफ्तार किया है।

उन्हें (मारक) बीती रात मुख्यमंत्री के सचिवालय पर तोड़फोड़, आगजनी और हमले में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है और इसके साथ ही अभी तक 19 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मारक भीड़ को भड़काने के अलावा घटना से एक दिन पहले 23 जुलाई को बदमाशों को पैसे बांटने में शामिल था। मारक ने टीएमसी के टिकट पर मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमें उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस मामले में संलिप्तता के आरोप में भाजपा की महिला मोर्चा की दो पदाधिकारियों समेत कम से कम 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हमला उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (एसीएचआईके) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (जीएचएसएमसी) के नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे, जो तुरा को पूर्वोत्तर राज्य की शीतकालीन राजधानी बनाने की अपनी मांग को लेकर दबाव डाल रहे थे। हमले के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की गई। हालांकि घटना में भवन के अंदर मौजूद मुख्यमंत्री सुरक्षित रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़