Uttar Pradesh Budget: प्रयागराज महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान
प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला को अब तक का सबसे भव्य आयोजन बनाने के लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने इस बजट में भारी भरकम धनराशि प्रस्तावित किया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में वर्ष 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला को अब तक का सबसे भव्य आयोजन बनाने के लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने इस बजट में भारी भरकम धनराशि प्रस्तावित किया है। महाकुंभ के आयोजन के लिए बीते साल के बजट 2022-23 में जहां 621.55 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये थे, वहीं इसके सापेक्ष इस बार सरकार ने बजट में 2500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
इसे भी पढ़ें: Army ने दिमाग और ताकत का सही समायोजन करने के लिए भर्ती नियमों में बदलाव किया: अधिकारी
उल्लेखनीय है कि बतौर तीर्थ हिन्दुओं में प्रयागराज का एक महत्वपूर्ण स्थान है। परंपरागत तौर पर नदियों के मिलन को बेहद पवित्र माना जाता है और प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती कामिलन होता है। प्रयागराज के संगम पर हर 12वें साल कुंभ और छठे साल पर अर्धकुंभ आयोजित होता था। योगी सरकार ने अर्धकुंभ को कुंभ और कुंभ को महाकुंभ का नाम दिया है।
अन्य न्यूज़