Uttar Pradesh: तीन बेटियों को जहर दे कर मां ने भी खा लिया, तीन की मौत

three died
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

जैन ने बताया कि बुधवार को बच्चों के खेलने को लेकर ममता की अपनी चचिया सास से कहासुनी हो गई जिसके बाद ममता ने गुस्से में अपनी तीनों बेटियों को जहर दे दिया और खुद भी खालिया।

सहारनपुर। जिले में थाना गंगोह क्षेत्र में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया जिससे महिला और उसकी दो पुत्रियों की मौत हो गई तथा तीसरी पुत्री की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि जिले के गंगोह कस्बे के टाकान मोहल्ला निवासी संजय बैटरी रिक्शा चलाता है। घर में उसकी पत्नी ममता (26) और तीन बेटियां आर्ची (5), सोना (3) और आरवी (2) रहती थीं। जैन ने बताया कि बुधवार को बच्चों के खेलने को लेकर ममता की अपनी चचिया सास से कहासुनी हो गई जिसके बाद ममता ने गुस्से में अपनी तीनों बेटियों को जहर दे दिया और खुद भी खालिया।

इसे भी पढ़ें: Maoists Kill BJP Leader in Bijapur | बीजापुर में माओवादियों ने पंचायत प्रमुख को उतारा मौत के घाट, एक साल चौथे बीजेपी नेता की हत्या

जैन ने बताया कि घटना के समय संजय अपना बैटरी रिक्शा लेकर मजदूरी पर गया था। परिवार के किसी सदस्य ने सूचना मिलने पर वह लौटा। उन्‍होंने बताया किआनन फानन में चारों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया जहांसे इन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जैन ने बताया कि वहां उपचार के दौरान संजय की पत्नी ममता और दो बेटियों आर्ची और आरवी की मौत हो गई। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। संजय की तीसरी बेटी सोना का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़