उत्तर प्रदेश: आर्थिक तंगी से जूझ रहे अकाउंटेंट ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

नंदग्राम थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह के अनुसार, गोयल शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे पैदल ‘वीवीआईपी एड्रेस’ नाम की सोसायटी पहुंचा और सुरक्षा गेट पर विवरण दर्ज किए बिना अंदर चला गया।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आर्थिक तंगी से जूझ रहे 27 वर्षीय अकाउंटेंट ने शुक्रवार को एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तुषार गोयल के रूप में हुई है और वह पटेल नगर कॉलोनी में रहता था। नंदग्राम थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह के अनुसार, गोयल शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे पैदल ‘वीवीआईपी एड्रेस’ नाम की सोसायटी पहुंचा और सुरक्षा गेट पर विवरण दर्ज किए बिना अंदर चला गया।

उन्होंने बताया कि कुछ देर परिसर में घूमने के बाद गोयल लिफ्ट से 14वीं मंजिल पर गया और वहां से छलांग लगा दी। सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने गोयल की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया।

उन्होंने बताया, “नोट में गोयल ने लिखा था कि वह आर्थिक परेशानियों और कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहा है। उसने स्पष्ट किया कि उसकी मौत के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है।” शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिंह ने बताया, “हम घटना की अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़