बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी के सामने ही हंगामा, आपस में भिड़े कार्यकर्ता, बड़े नेताओं पर लगा आरोप

congress
अंकित सिंह । Jan 12 2021 10:28AM

भक्त चरण दास की उपस्थिति में ही हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। कई नेताओं ने तो प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पर भी आरोप लगा दिए। मदन मोहन झा पर आरोप लगाकर चर्चा में आए पूर्व विधायक भरत सिंह ने भी बिहार प्रभारी से मुलाकात की।

बिहार में कांग्रेस के लिए कुछ भी ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। पहले दौरे पर ही गए नवनियुक्त प्रभारी भक्त चरण दास के सामने ही कार्यकर्ता अलग-अलग गुटों में जमकर नारेबाजी करने लगे। भक्त चरण दास को अपने पहले ही दौरे में बिहार कांग्रेस में जारी अंतरकलह का आभास हो गया। भले ही भक्त चरण दास का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया लेकिन सदाकत आश्रम पहुंचते ही पार्टी के नेता अलग-अलग गुटों में बंटे नजर आए। सदाकत आश्रम पहुंचते ही कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी के बड़े नेताओं की लापरवाही, उदासीनता और पैराशूट नेताओं को टिकट देने के बड़े आरोप लगा डालें। इस दौरान कई नेता आपस में भी भिड़ गए।

इसे भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस के प्रभारी पद से मुक्त होना चाहते हैं शक्ति सिंह गोहिल, कहा- तबीयत नहीं दे रही साथ

भक्त चरण दास की उपस्थिति में ही हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। कई नेताओं ने तो प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पर भी आरोप लगा दिए। मदन मोहन झा पर आरोप लगाकर चर्चा में आए पूर्व विधायक भरत सिंह ने भी बिहार प्रभारी से मुलाकात की। कई नेता शक्ति सिंह गोहिल और पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह पर चुनाव के दौरान टिकट बेचने के भी आरोप लगाएं। इस दौरान भक्त चरण दास ने कहा कि वह बिहार में पार्टी की खोई प्रतिष्ठा को प्राप्त करने के लिए आए हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधान सभा में कांग्रेस दल के नेता अजीत शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस में होने वाली है बड़ी टूट! पार्टी नेता का दावा- 11 विधायक NDA में हो सकते हैं शामिल

आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस प्रभारी और सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने आलाकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वह अपने स्वास्थ्य कारणों के कारण बिहार के प्रभार से मुक्त होना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि निजी कारणों से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुजारिश की है कि मुझे हल्की जिम्मेवारी दी जाए और बिहार के प्रभाव से मुक्त किया जाए। इससे पहले पार्टी के ही एक नेता ने दावा किया कि कांग्रेस के 19 में से 11 विधायक पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं। कांग्रेस नेता भरत सिंह ने इस बात का भी दावा किया कि यह ज्यादातर विधायक वहीं हैं जिन्होंने पैसे के बल पर टिकट हासिल किया था। इसके बाद यह चुनाव जीत गए। भरत सिंह ने साफ-साफ कहा कि पार्टी के 11  विधायक आने वाले दिनों में एनडीए में जा सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़