योगी सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित

jai kumar singh jaiki

योगी सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर जो भी लोग मेरे संपर्क में आये है, वे स्वंय को पृथक कर लें एवं अपनी आवश्यकतानुसार जांच करा लें।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। संक्रमण की पुष्टि के बाद मंत्री ने खुद को घर में पृथक करने की जानकारी दी है। मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर नौ सितंबर को मैने अपनी जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैने स्वयं को घर में पृथक कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: ICMR के सीरो सर्वे में बड़ा खुलासा, देश में मई तक 64 लाख लोग कोविड-19 से हो चुके थे संक्रमित 

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर जो भी लोग मेरे संपर्क में आये है, वे स्वंय को पृथक कर लें एवं अपनी आवश्यकतानुसार जांच करा लें। गौरतलब है कि अब तक उप्र सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री कोविड-19 संक्रमित हो चुके है। इनमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरूण और चेतन चौहान की मृत्यु भी हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़