मुस्लिम युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध उप्र सरकार: अल्पसंख्यक मंत्री

danish
ANI

अंसारी ने शीर्ष अदालत के फैसले पर मंगलवार को कहा, “उत्तर प्रदेश में मदरसों के संबंध में माननीय माननीय उच्चतम न्यायालय का जो फैसला आया है, उसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार आवश्यक सकारात्मक कदम उठाएगी।”

उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार पूरी ईमानदारी के साथ मदरसों के माध्यम से मुस्लिम युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की राज्य सरकार के मंत्रीअंसारी ने यह प्रतिक्रिया उच्चतम न्यायालयद्वारा 2004 के उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने और इसे रद्द करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द करने के बाद दी है।

अंसारी ने शीर्ष अदालत के फैसले पर मंगलवार को कहा, “उत्तर प्रदेश में मदरसों के संबंध में माननीय माननीय उच्चतम न्यायालय का जो फैसला आया है, उसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार आवश्यक सकारात्मक कदम उठाएगी।” अंसारी ने कहा, “मदरसा शिक्षा की बेहतरी हमेशा से योगी सरकार की प्राथमिकता रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़