Gujarat के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान बेमौसम बारिश होने की संभावना: आईएमडी

Unseasonal rain
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मौसम विभाग ने बनासकांठा, पाटन, डांग, तापी, नवसारी और वलसाड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहने का भी पूर्वानुमान किया है।

अहमदाबाद। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान बेमौसम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में शनिवार को हल्की बारिश हुई, जबकि उत्तर और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बनासकांठा, पाटन, डांग, तापी, नवसारी और वलसाड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहने का भी पूर्वानुमान किया है।

इसे भी पढ़ें: Ghazipur में जारी है बुलडोजर एक्शन, माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे की करोड़ों की संपत्ति पर गिरी गाज

रविवार सुबह छह बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि के दौरान डांग, अहमदाबाद और बनासकांठा जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। डांग के वाघई तालुका में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, उत्तरी गुजरात और उसके आसपास के इलाकों के ऊपर बना एक चक्रवात उत्तर गुजरात और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़