अनलॉक 2: गुजरात में रात्रि कर्फ्यू में ढील, अब ज्यादा देर तक खुल सकेंगी दुकानें
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 1 2020 8:23AM
इससे पहले राज्य में दुकानों और रेस्तरां को शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति थी। राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश के अनुसार, दुकानें रात आठ बजे तक जबकि रेस्तरां रात नौ बजे तक खुल सकेंगे।
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने बुधवार से शुरू हो रहे ‘अनलॉक-2’ के दौरान गैर-निषिद्ध क्षेत्रों में ज्यादा देर तक दुकानें और रेस्तरां देर तक खोलने की अनुमति दी है। सरकार ने इस संबंध में मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए। इससे पहले राज्य में दुकानों और रेस्तरां को शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति थी। राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश के अनुसार, दुकानें रात आठ बजे तक जबकि रेस्तरां रात नौ बजे तक खुल सकेंगे।
कर्फ्यू अब रात नौ बजे के बजाए रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। गुजरात में अभी तक 32,446 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 1,848 लोग की संक्रमण से मौत हुई है। उसमें कहा गया है कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सभी धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, और रेहड़ी पटरी वाले अपना कामकाज कर सकेंगे। स्कूल, कॉलज और शिक्षा से जुड़ी सभी संस्थाएं जुलाई में बंद रहेंगी। साथ ही सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, रंगमंच, बार, सभागार, और ऐसी अन्य जगहों भी बंद रहेंगी। कहीं कोई बड़ा जमावड़ा नहीं होगा।રાજ્યના અંબાજીથી ઉમરગામ વિસ્તારના 14 આદિજાતિ જિલ્લાના 53 તાલુકાઓના 76000 થી વધુ નાના-સીમાંત વનબંધુ કિસાનોને કૃષિ વૈવિધ્યકરણ યોજના અંતર્ગત રૂ. 35 કરોડના ખાતર - બિયારણ કિટના વિતરણનું ઇ-લોન્ચીંગ કરવામાં આવ્યું હતું. pic.twitter.com/yk9yOhXedX
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) June 30, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़