केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर तार से टकराया, बाल बाल बचे
अंकित सिंह । Oct 17 2020 8:34PM
घटना आज शाम की है जब चुनावी अभियान के बाद रविशंकर प्रसाद पटना वापस लौटे थे। आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद कानून मंत्री है। वह भाजपा से पटना साहिब के सांसद भी है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज एक हादसे में बाल-बाल बचे है। दरअसल, चुनावी अभियान के दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका हेलीकॉप्टर एक तार से टकरा गया। इसके बाद हेलीकॉप्टर के चार ब्लेड टूट गए। इस दौरान रविशंकर प्रसाद के साथ उस हेलीकॉप्टर में बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे और संजय झा भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर भड़की भाजपा, बिहार के घोषणा पत्र में उल्लेख करने की दी चुनौती
फिलहाल खबर यही है कि इस घटना में किसी भी तरह का कोई भी नुकसान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्रियों को नहीं हुआ है। घटना आज शाम की है जब चुनावी अभियान के बाद रविशंकर प्रसाद पटना वापस लौटे थे। आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद कानून मंत्री है। वह भाजपा से पटना साहिब के सांसद भी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़