Union Minister ने जल जीवन मिशन के डैशबोर्ड पर जन-केंद्रित सुविधा की शुरुआत की

Jal Jeevan Mission
प्रतिरूप फोटो
UNICEF

लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में सिटीजन कॉर्नर की शुरुआत की गयी। इस मौके पर उप्र के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को लखनऊ में जल जीवन मिशन के डैशबोर्ड पर एक अनूठी पहल ‘सिटीजन कार्नर’ की शुरुआत की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया ‘सिटीजजन कॉर्नर’ एक वन-स्टॉप समाधान है, जहां एक क्लिक पर गांव के जल की गुणवत्ता और अन्य सभी जलापूर्ति की जानकारी के बारे में वास्तविक समय में विवरण उपलब्ध कराने तथा पानी की गुणवत्ता का प्रबंधन करने और जलापूर्ति को सीधे नागरिकों के हाथों में पहुंचाने की क्षमता प्रदान करता है।

लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में सिटीजन कॉर्नर की शुरुआत की गयी। इस मौके पर उप्र के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

बयान में यह भी कहा गया कि ‘सूचित रहें, सशक्त रहें’ के विचार के साथ शुरू किया गया ‘सिटीजन कॉर्नर’ वास्तविक समय में पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी तक पहुंच को आसान बनाता है, जो न केवल एक आम आदमी को जल सुरक्षा के बारे में सही जानकारी के साथ निर्णय लेने के लिए आवश्यक ज्ञान के साथ सशक्त बनाता है बल्कि प्रभावी जल प्रबंधन के लिए उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़