केंद्रीय मंत्री भारती पवार हुई कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Union minister Bharati Pawar tests coronavirus positive

केंद्रीय मंत्री भारती पवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 200 दिन में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर3,51,09,286 हो गई।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 14 हजार से अधिक नए मामले आ सकते हैं: जैन

पवार ने एक ट्वीट में कहा,‘‘आज मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो गई और मैं घर पर पृथक-वास में हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे कोविड-19 जांच करा लें और कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन करें।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 200 दिन में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर3,51,09,286 हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़