Live

Budget Session 2024 Live Updates । पीएम का विपक्ष को कड़ा संदेश, पेपर लीक के मुद्दे पर राहुल ने केंद्र सरकार को घेरा

Parliament
ANI
एकता । Jul 22 2024 2:27PM

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष को एक संदेश भेजा जिसमें कहा गया कि उन्हें पार्टी लाइनों से ऊपर उठना चाहिए और 2029 के आम चुनावों तक देश के लोगों के लिए काम करना चाहिए।

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, जिसमें मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। मानसून सत्र के शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मंगलवार को संसद में पेश किया जाने वाला बजट सरकार के पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा।

पीएम मोदी ने कहा, ''कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, यह बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। यह बजट 2047 के विकसित भारत के सपने को मजबूती देने वाला होगा। उस सपने को पूरा करने की एक मजबूत नींव वाला बजट लेकर हम कल देश के सामने आएंगे।'' प्रधान मंत्री ने विपक्ष को एक संदेश भेजा जिसमें कहा गया कि उन्हें पार्टी लाइनों से ऊपर उठना चाहिए और 2029 के आम चुनावों तक देश के लोगों के लिए काम करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

Jul 22, 2024

17:51

खेल संघों में चुनाव से अध्यक्ष और सचिव बनते हैं तो उनमें राजनीति तो होगी ही: Rijiju

लोकसभा में सोमवार को पेरिस ओलंपिक के विषय पर चर्चा के दौरान खेल संघों में राजनीति का विषय उठा तो संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि इन संघों में चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष और सचिव चुने जाते हैं तो राजनीति होनी ही है, वहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि अगर खेल संघों में लड़ाई होगी तो खेल मंत्रालय की क्या जिम्मेदारी है।

सदन में नियम 193 के तहत ‘आगामी ओलंपिक में भारत की तैयारी’ विषय पर चर्चा के दौरान जब समाजवादी पार्टी के सदस्य नीरज मौर्य ने खेल संघों में राजनीतिक लोगों के चुने जाने और प्रतिद्वंद्विता सामने आने का जिक्र किया तो संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू ने कहा कि खेल संघों में चुनाव होते हैं तो राजनीति तो होगी ही।

Jul 22, 2024

17:50

Kerala Govt का ‘विदेश सचिव’ नियुक्त करना असंवैधानिक: भाजपा सांसद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक लोकसभा सदस्य ने सोमवार को कहा कि केरल सरकार द्वारा एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी को ‘विदेश सचिव’ के रूप में नियुक्त करना असंवैधानिक और केंद्र के अधिकारों में अतिक्रमण है।

लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा सदस्य पी पी चौधरी ने कहा कि आईएएस अधिकारी के वासुकी को ‘विदेश सचिव’ के रूप में नियुक्त करने वाला केरल सरकार का 15 जुलाई का आदेश स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार के अधिकारों में अतिक्रमण है।

Jul 22, 2024

17:49

भारत में ड्रोन उद्योग में वृद्धि देखी जा रही: सरकार

सरकार ने सोमवार को बताया कि भारत में ड्रोन उद्योग में वृद्धि देखी जा रही है और अब तक 16,000 रिमोट पायलट प्रमाणपत्र जारी किए जा चुके हैं। नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में ड्रोन उद्योग में वृद्धि हो रही है और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी प्राप्त रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन अब तक 16,000 रिमोट पायलट प्रमाणपत्र जारी कर चुके हैं।

Jul 22, 2024

17:48

संसद में सरकारी आश्वासनों के कार्यान्वयन की दर 99 प्रतिशत से अधिक रही: केंद्र

संसदीय कार्य राज्य मंत्री एल मुरुगन ने सोमवार को राज्यसभा को सूचित किया कि 1956 से 2024 तक संसद में सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों के कार्यान्वयन की दर 99 प्रतिशत से अधिक रही है। मुरुगन ने कहा कि इस अवधि के दौरान राज्यसभा में दिए गए आश्वासनों के कार्यान्वयन की दर 99.07 प्रतिशत रही जबकि लोकसभा में यह दर 99.43 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में सरकार ने 913 आश्वासन दिए जिनमें 580 आश्वासनों का कार्यान्वय किया जा चुका है और 330 आश्वासनों का कार्यान्वयन बाकी है।

Jul 22, 2024

17:48

राज्यसभा की कार्यवाही कल बजट पेश होने के एक घंटे बाद होगी शुरू

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को अपराह्न करीब पौने तीन बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी तथा मंगलवार को उच्च सदन की बैठक लोकसभा में आम बजट 2024-25 पेश करने की प्रक्रिया पूरी होने के एक घंटे बाद शुरू होगी।

Jul 22, 2024

15:02

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री के बयान पर क्या बोले AAP सांसद राघव चड्ढा

Jul 22, 2024

15:01

प्रधानमंत्री मोदी को जनादेश नहीं मिला है... कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला

Jul 22, 2024

14:51

इस पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सरकार नहीं चाहती... NEET के मुद्दे पर बोले Rahul Gandhi

Jul 22, 2024

14:49

Dharmendra Pradhan के शिक्षा मंत्री रहते बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा: Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में कथित अनियमितता को लेकर सोमवार को लोकसभा में दावा किया कि धर्मेंद्र प्रधान के शिक्षा मंत्री रहते बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा। इस पर प्रधान ने पलटवार किया और कहा कि वह इस सदन में उन पेपर लीक मामलों की पूरी सूची रख सकते हैं जो अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए थे।

सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न पूछते हुए कटाक्ष किया, ‘‘यह सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या उन छात्रों की सूची जारी करेंगे, जिनके सबसे ज्यादा नंबर आएं हैं। कुछ परीक्षा केंद्रों पर दो हजार से ज्यादा बच्चे पास हो गए हैं।’’

Jul 22, 2024

14:48

राज्यसभा में वियतनामी नेता ट्रोंग और पूर्व सदस्य कन्नन के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलि

राज्यसभा में सोमवार को वियतनाम के नेता गुयेन फू ट्रोंग और उच्च सदन के पूर्व सदस्य पी कन्नन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभापति जगदीप धनखड़ ने ने सदन की बैठक शुरू होने पर वियतनाम की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव गुयेन फू ट्रोंग का 19 जुलाई को 80 वर्ष की आयु में हुए निधन का उल्लेख करते हुए कहा कि वह पूरे वियतनाम के एक सम्मानित नेता थे।

Jul 22, 2024

14:46

सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं, Supreme Court के निर्देशानुसार हो रही है नीट परीक्षा: Dharmendra Pradhan

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ से जुड़े मामले पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए विपक्ष के आरोपों के संदर्भ में यह भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पिछले सात वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 4,700 केंद्रों पर हुई थी, लेकिन सिर्फ एक जगह बिहार में गड़बड़ी का मामला सामने आया। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पूरक प्रश्न पूछते हुए दावा किया कि पिछले सात वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं। इस पर प्रधान ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है। उनका कहना था, ‘‘पेपर लीक का मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष है। प्रधान न्यायाधीश इसकी खुद सुनवाई कर रहे हैं।’’

Jul 22, 2024

14:42

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने लोकसभा में आर्थिक समीक्षा 2023-24 प्रस्तुत की

Jul 22, 2024

14:41

NEET के मुद्दे पर Rahul Gandhi ने सरकार को घेरा, प्रधान ने किया पलटवार

Jul 22, 2024

14:39

ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का... PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना

Jul 22, 2024

14:35

PM Narendra Modi ने विपक्ष को दिया कड़ा संदेश

लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों की लड़ाई का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि अब इसे पीछे छोड़कर आने वाले पांच वर्ष के लिए सभी को देश की खातिरएक साथ मिलजुलकर लड़ना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी राजनीतिक दलों से कहूंगा कि हम आने वाले चार, साढ़े चार साल दलगत सोच से ऊपर उठकर, सिर्फ और सिर्फ देश को समर्पित होकर संसद के इस गरिमापूर्ण मंच का उपयोग करें।’’

उन्होंने कहा कि 2029 में जब लोकसभा चुनाव आएगा, तब उस चुनावी वर्ष में उन्हें जो ‘खेल खेलना’ होगा वह खेल लें, लेकिन तब तक सिर्फ और सिर्फ देश, देश के किसान, गरीब, युवा और महिलाओं को सशक्त करने के लिए जन भागीदारी का एक जन आंदोलन खड़ा करें।

Jul 22, 2024

14:34

कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है: PM Modi

संसद के मानसून सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मंगलवार को संसद में पेश किया जाने वाला बजट सरकार के पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, यह बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। यह बजट 2047 के विकसित भारत के सपने को मजबूती देने वाला होगा। उस सपने को पूरा करने की एक मजबूत नींव वाला बजट लेकर हम कल देश के सामने आएंगे।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर देशवासी के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है। उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों से लगातार आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में वापस आई है और तीसरी पारी का पहला बजट उसे रखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

अन्य न्यूज़