एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

CPI
ANI

भाकपा के राज्य सचिव बिनॉय विश्वम ने बृहस्पतिवार को इस फैसले की घोषणा की। कोझीकोड जिले के नादापुरम निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक मोकेरी कृषि क्षेत्र से जुड़े मुद्दों के समाधान से संबंधित अपने काम के लिए जाने जाते हैं।

वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी को वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।

भाकपा के राज्य सचिव बिनॉय विश्वम ने बृहस्पतिवार को इस फैसले की घोषणा की। कोझीकोड जिले के नादापुरम निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक मोकेरी कृषि क्षेत्र से जुड़े मुद्दों के समाधान से संबंधित अपने काम के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने 2014 में वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी। कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा खाली की गई वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाद्रा को मैदान में उतारा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़