यूनेस्को ने पश्चिम बंगाल को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया: Mamata

Mamata
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यूनेस्को ने राज्य को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया है, और इस बात पर बल दिया कि इस क्षेत्र ने लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया है। ममता ने विधानसभा में कहा कि राज्य ने धार्मिक, धरोहर और चाय बागान के पर्यटन में ‘‘उल्लेखनीय प्रगति’’ की है।

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यूनेस्को ने राज्य को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया है, और इस बात पर बल दिया कि इस क्षेत्र ने लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया है। ममता ने विधानसभा में कहा कि राज्य ने धार्मिक, धरोहर और चाय बागान के पर्यटन में ‘‘उल्लेखनीय प्रगति’’ की है। उन्होंने कहा, ‘‘यूनेस्को ने बंगाल को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया है। हमने धरोहर स्थलों को विकसित करने के लिए कई बड़ी पहल की हैं।

हम दक्षिणेश्वर मंदिर और कालीघाट मंदिर जैसे कुछ प्रतिष्ठित उपासना स्थलों को विकसित करके धार्मिक पर्यटन पर भी जोर दे रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दीघा में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटन क्षेत्र ने लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किए हैं।’’ ममता ने कहा कि गंगा सागर द्वीप में मुरीगंगा नदी पर एक पुल के निर्माण के लिए निविदा जारी की गई है और वहां आयोजित होने वाला वार्षिक गंगासागर मेला देश के शीर्ष तीर्थ स्थलों में से एक होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़