चिराग पासवान के लिए नहीं खुला चाचा पशुपति पारस का घर, करना पड़ा 15 मिनट का इंतजार
अंकित सिंह । Jun 14 2021 12:02PM
खबर के मुताबिक एलजेपी के 5 सांसदों ने चिराग को नेता मानने से इनकार कर दिया है। इन लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता बनाए जाने का आग्रह किया है।
लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत के बीच चिराग पासवान अपने चाचा और हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस से मिलने उनके घर पहुंचे। लेकिन चाचा पशुपति पारस के घर में एंट्री लेने के लिए चिराग पासवान को गेट पर 15 मिनट का इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि एलजेपी में टूट की खबर है। खबर के मुताबिक एलजेपी के 5 सांसदों ने चिराग को नेता मानने से इनकार कर दिया है। इन लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता बनाए जाने का आग्रह किया है।
इससे पहले पशुपति पारस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारी पार्टी के 6 सांसद हैं। पार्टी के 5 सांसदों ने इसे बचाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को नहीं तोड़ा है, इसे बचाया है। चिराग पासवान मेरे भतीजे होने के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। मुझे उनके खिलाफ कोई आपत्ति नहीं है। कोई आपत्ति नहीं है वे पार्टी में रहें। पशुपति पारस ने आगे कहा कि मैं अकेला महसूस कर रहा हूं। पार्टी की बागडोर जिनके हांथ में गई। पार्टी के 99% कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और समर्थक सभी की इच्छा थी कि हम 2014 में NDA गठबंधन का हिस्सा बनें और इस बार के विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा बने रहें।दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी के सांसद और चाचा पशुपति कुमार पारस के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। pic.twitter.com/3YX2DlzFBb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़