Nupur Sharma Controversy: सामने आया उमा भारती का बयान, बोलीं- नुपुर शर्मा को धमकी देना भारतीय संस्कृति नहीं

uma bharti
ANI
अंकित सिंह । Jun 8 2022 7:20PM

भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी नूपुर शर्मा विवाद पर अपना बयान दिया है। उमा भारती ने कहा कि पार्टी प्रवक्ताओं को पार्टी की नीति के नियमों का उल्लंघन कभी नहीं करना चाहिए इसलिए वे प्रवक्ता बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी नीति नहीं है कि हम किसी समुदाय का अपमान करे। उनकी भूल के लिए उन्हें दंड दे दिया गया है।

टीवी चैनल पर बहस के दौरान कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने वाली भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर तरफ नूपुर शर्मा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण रहा कि भाजपा ने भी नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया। इन सबके बीच भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी नूपुर शर्मा विवाद पर अपना बयान दिया है। उमा भारती ने कहा कि पार्टी प्रवक्ताओं को पार्टी की नीति के नियमों का उल्लंघन कभी नहीं करना चाहिए इसलिए वे प्रवक्ता बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी नीति नहीं है कि हम किसी समुदाय का अपमान करे। उनकी भूल के लिए उन्हें दंड दे दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले गिर्ट विल्‍डर्स कौन हैं? कुरान बैन की उठा चुके हैं मांग, क्यों कहा जाता है 'डच ट्रंप'

इसके साथ ही उमा भारती ने कहा कि मुस्लिम राष्टों की प्रतिक्रिया भी स्वाभाविक है। नुपुर शर्मा को मिली धमकी हमारी संस्कृति को शोभा नहीं देती। हमारी पार्टी ने प्रवक्ता को सजा दी और MEA ने मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया पर स्थिति को अच्छी तरह से संभाला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जूते के नीचे किसी महिला की तस्वीर को रौंदा जाए क्या इस्लामिक संस्कृति में यह जायज़ है? यह अशोभनीय है। इन सब के बीच दिल्ली पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा से निष्कासित की गईं नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद जान से मारने की धमकियां मिलने की शिकायतों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें: अलकायदा लेगा पैगंबर की बदनामी का बदला! शरीर पर बारूद बांधकर उसके फिदायीन इन शहरों को बना सकते हैं निशाना

आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा नेताओं की विवादास्पद टिप्पणियों की कई मुस्लिम देशों ने कड़ी आलोचना की है। इस बीच, भाजपा ने शर्मा को रविवार को निलंबित कर दिया था और दिल्ली के अपने मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था। मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शनों और कुवैत, कतर एवं ईरान जैसे देशों की तीखी प्रतिक्रिया के बीच भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों के अपमान की कड़ी निंदा करती है। लगभग 10 दिन पहले टीवी पर एक बहस में शर्मा की टिप्पणियों और जिंदल के आपत्तिजनक ट्वीट के खिलाफ ट्विटर पर एक अभियान चलाकर कुछ देशों में भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़