नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले गिर्ट विल्डर्स कौन हैं? कुरान बैन की उठा चुके हैं मांग, क्यों कहा जाता है 'डच ट्रंप'
नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने खुलकर नुपुर का समर्थन किया है। नीदरलैंड के नेता विल्डर्स ने कहा कि नुपुर शर्मा सच कह रही थीं। उन्होंने कहा कि ये हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता के बयान पर इतनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
खाड़ी समेत मुस्लिम बहुल देशों में बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर को लेकर दिए विवादित बयानों को लेकर जहां तमाम देशों की तरफ से निंदा की गई। वहीं बीजेपी ने न केवल नुपुर के बयान से किनारा किया बल्कि उन्हें पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने खुलकर नुपुर का समर्थन किया है। नीदरलैंड के नेता विल्डर्स ने कहा कि नुपुर शर्मा सच कह रही थीं। उन्होंने कहा कि ये हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता के बयान पर इतनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। विल्डर्स ने भारतीयों से नूपुर शर्मा का समर्थन करने का आह्वान किया और कहा कि “अल-कायदा जैसे इस्लामी आतंकवादियों के आगे कभी न झुकें, वे बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूरे भारतीय राष्ट्र को अब नुपुर शर्मा का साथ देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पैगंबर पर बोलकर नुपुर शर्मा ने नहीं की कोई गलती, नीदरलैंड सांसद ने कहा- भारत के मेरे प्यारे दोस्तों, इस्लामिक देशों से मत डरो
10 लाइनों में जानें गिर्ट विल्डर्स का पूरा प्रोफाइल
1. 6 सितंबर 1963 को जन्मे गीर्थ विल्डर्स की पहचान नीदरलैंड के एक दक्षिणपंथी नेता के तौर पर है। विल्डर्सदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक हैं। 1998 से प्रतिनिधि सभा में इसके नेता हैं। विल्डर्स इस्लाम के मुखर आलोचन के रूप में जाने जाते हैं।
2. डच सांसद पर धार्मिक नफरत भड़काने का आरोप लगा है। अपने विवादित भाषणों की वजह से उन्हें कई बार धमकी भी मिल चुकी है।
3. विल्डर्स को अपने देश में इस्लाम पर प्रतिबंध लगाने और मस्जिदों को बंद करने के लिए अभियान चलाने के लिए जाना जाता है।
4. गिर्ट विल्डर्स जितनी आक्रामक भाषा बोलते हैं उतने ही आक्रामक उनके ट्वीट्स होते हैं। इसी कारण उन्हें ट्विटर ने अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। अपने ट्वीट में, विल्डर्स ने यह भी कहा कि जिन पाकिस्तानी लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, वे "नकली नबी से प्रेरित" थे।
5. गिर्ट को अक्सर उनके प्रक्षालित सुनहरे बालों और अप्रवासियों, विशेष रूप से मुसलमानों के खिलाफ विवादास्पद बयानों के लिए "डच ट्रम्प" कहा जाता है।
6. पिछले साल ईद के दौरान वाइल्डर्स ने इस्लाम और रमजान पर को लेकर सवाल उठाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो में बंद कैप्शन थे: "रमजान, हमारी संस्कृति नहीं, हमारा इतिहास नहीं, हमारा भविष्य नहीं," "इस्लामीकरण बंद करो।
7. 2017 में गिर्ट विल्डर्स ने कुरान पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था। । उन्होंने कुरान की तुलना जर्मन तानाशाह हिटलर की मीन काम्फ से भी की थी।
8. गीर्ट वाइल्डर्स ने अपने 2017 के चुनाव अभियान को निलंबित कर दिया था। जिसके पीछे की वजह उनकी सुरक्षा में लगे एक खुफिया विभाग के अधिकारी ने उनके सिक्योरिटी कवर की जानकारी एक आपराधिक संगठन को देना बताया गया था।
9. 2012 में गीर्ट ने 'मार्क्ड फॉर डेथ: इस्लाम्स वॉर अगेंस्ट द वेस्ट एंड मी' शीर्षक से एक पुस्तक लिखी। पुस्तक में "इस्लाम की आलोचना करने वालों के खिलाफ मुकदमा, धमकी और हिंसा का विवरण था।
10. 2008 में द गार्जियन द्वारा गीर्ट वाइल्डर्स के हवाले से कहा गया था "मैं मुसलमानों से नफरत नहीं करता। मुझे उनकी किताब और उनकी विचारधारा से नफरत है।
अन्य न्यूज़