'उद्धव आधुनिक समय के औरंगजेब', शिवसेना सांसद का दावा, संपत्ति को लेकर अपने भाई-बहनों से झगड़ते रहे

Uddhav
ANI
अंकित सिंह । Mar 28 2025 12:21PM

उद्धव पर निशाना साधते हुए म्हास्के ने कहा कि उन्होंने अपने पिता की विचारधारा का पालन नहीं किया। इसलिए उद्धव ठाकरे एक 'आधुनिक औरंगजेब' हैं। उन्होंने उन लोगों से हाथ मिलाया जो बालासाहेब ठाकरे और हिंदुत्व विचारधारा के दुश्मन थे।

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बारे में तीखी व्यक्तिगत टिप्पणी की और उन्हें औरंगजेब का आधुनिक संस्करण बताया। म्हास्के ने नई दिल्ली से एक वीडियो बयान साझा किया, जिसमें उन्होंने ठाकरे और मुगल बादशाह के बीच तुलना करते हुए बताया कि कैसे ठाकरे ने उनके पिता बालासाहेब को चोट पहुंचाई और संपत्ति को लेकर अक्सर अपने भाई-बहनों से झगड़ते रहे। सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि वह नए दौर के 'आधुनिक औरंगजेब' हैं। उद्धव ठाकरे ने अपने भाइयों को औरंगजेब की तरह ही कष्ट दिए हैं। राज ठाकरे ने खुद कहा है कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे को उनके अंतिम दिनों में कष्ट दिए थे। 

इसे भी पढ़ें: इसको शिवसेना की भाषा में प्रसाद देने का टाइम आ गया है, मंत्री ने कुणाल कामरा को दी धमकी

उद्धव पर निशाना साधते हुए म्हास्के ने कहा कि उन्होंने अपने पिता की विचारधारा का पालन नहीं किया। इसलिए उद्धव ठाकरे एक 'आधुनिक औरंगजेब' हैं। उन्होंने उन लोगों से हाथ मिलाया जो बालासाहेब ठाकरे और हिंदुत्व विचारधारा के दुश्मन थे। उन्होंने दावा किया कि उद्धव ने संपत्ति के मामले में अपने परिवार को भी अदालत में घसीटा। जब वह अपने परिवार के प्रति वफादार नहीं रहे तो उनसे राज्य और उसके नागरिकों के लिए काम करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है...उद्धव आधुनिक समय के औरंगजेब से कम नहीं हैं। 

इससे पहले शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा किभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह मुसलमानों को जहर देना चाहती है या भोजन। राज्य विधानसभा के बजट सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद ठाकरे ने संवाददाताओं से बातचीत में मुस्लिम परिवारों के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ कार्यक्रम को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए यह बात कही। उन्होंने इसे आगामी बिहार चुनाव के मद्देनजर सौगात-ए-सत्ता करार दिया। इस टिप्पणी पर भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। 

इसे भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे दिया एक और झटका! MITRA से हटाए गए डिप्टी CM के करीबी

ठाकरे ने भाजपा पर पाखंड का आरोप लगाते हुए कहा कि जब पिछले साल लोकसभा चुनावों में शिवसेना (यूबीटी) को मुस्लिम मतदाताओं से काफी समर्थन मिला था, तो भाजपा ने कथित तौर पर हिंदुत्व छोड़ने के लिए उनकी निंदा की थी और सत्ता जिहाद जैसे मुहावरे गढ़े थे। उन्होंने कहा, लेकिन अब उन्हीं लोगों ने अपना रुख बदल दिया है। उन्होंने सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुएपूछा, क्या यह सौगात-ए-सत्ता (2025 के अंत में होने वाले) बिहार चुनाव तक ही सीमित रहेगा, या इसका कोई स्थायी प्रभाव होगा? भाजपा को यह भी घोषणा करनी चाहिए कि उसने हिंदुत्व छोड़ दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़