नोएडा में समलैंगिक ऐप के माध्यम से वैज्ञानिक से दोस्ती कर उसे लूटने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

robbing
ANI

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से लूटी गई सोने की चेन, अंगूठी, 47 हजार रुपये, देसी तमंचा, कारतूस तथा वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की गई है।

नोएडा पुलिस ने समलैंगिक ऐप के माध्यम से दोस्ती कर एक वैज्ञानिक से लूटपाट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा तथा हिमांशु उर्फ बर्फी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उनका एक साथी अभी फरार है।

बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी के निवासी वैज्ञानिक ने 15 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि समलैंगिक ऐप ‘ग्राइंडर’ के माध्यम से उनकी कुछ लोगों के साथ दोस्ती हुई जिसके बाद उन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया।

शिकायत में कहा गया कि जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचे तो राहुल, हिमांशु और उनका एक अन्य साथी एक कार से वहां पहुंच चुके थे। इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने उन्हें कार में बैठाया और कुछ देर बाद उनके साथ मारपीट कर सोने की चेन, अंगूठी तथा नगदी लूट ली।

आरोप लगाया कि आरोपियों ने एटीएम कार्ड के जरिए से उनके खाते से भी रकम निकाल ली। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से लूटी गई सोने की चेन, अंगूठी, 47 हजार रुपये, देसी तमंचा, कारतूस तथा वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़