Canada को 26 प्रत्यर्पण के लिए भेजी गई रिक्वेस्ट, विदेश मंत्रालय ने एक-एक कर गिना दिए सारे नाम
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग हो या कोई और गैंग उसके भी मेंबर शामिल हैं। प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी के लिए कनाडाई पक्ष के साथ कुछ अनुरोध साझा किए थे। उन्होंने हमारी मूल चिंताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके पीछे एक राजनीतिक मकसद भी है। जहां तक आरोपों का सवाल है, पीएम ट्रूडो की खुद की स्वीकारोक्ति, कल एक दशक का मूल्य होगा जहां तक संबंध है...हम अपने राजनयिकों के खिलाफ झूठे आरोपों को खारिज करते हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि 26 प्रत्यर्पण रिएक्वेस्ट पेंडिंग हैं। इसके अलावा प्रोवीजनल अरेस्ट की इंफार्मेशन हमलोग म्युअल लीगल असिस्टेंट ट्रीटी तहत मानते हैं वो भी कनाडा में पेंडिग हैं। 5 आपराधिक भगौड़ों को हमने मांगा है। हमारी मांग पर कनाडा की सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया और यह काफी गंभीर है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि निज्जर का नाम प्रत्यर्पण वाली सूची में नहीं है, बल्कि उसके खिलाफ कुछ और गंभीर आरोप थे।
इसे भी पढ़ें: India Canada Row पर फाइव आइज की प्रतिक्रिया पर क्या है भारत का रिएक्शन, विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
गुरजीत सिंह
गुरजिंदर सिंह
गुरप्रीत सिंह
लखबीर सिंह लंडा
अर्शदीप सिंह गिल
इसे भी पढ़ें: भारत का गद्दार, निकला ट्रूडो का पक्का यार, क्या कनाडा को आतंक प्रायोजक देश के रूप में नामित कर सकता है हिंदुस्तान?
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग हो या कोई और गैंग उसके भी मेंबर शामिल हैं। प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी के लिए कनाडाई पक्ष के साथ कुछ अनुरोध साझा किए थे। उन्होंने हमारी मूल चिंताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके पीछे एक राजनीतिक मकसद भी है। जहां तक आरोपों का सवाल है, पीएम ट्रूडो की खुद की स्वीकारोक्ति, कल एक दशक का मूल्य होगा जहां तक संबंध है...हम अपने राजनयिकों के खिलाफ झूठे आरोपों को खारिज करते हैं।
अन्य न्यूज़