Private Jobs: IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर पद के लिए निकाली भर्ती, कम से कम 2 साल अनुभाव होना जरुरी
प्राइवेट बैंक में नौकरी तलाश करने वाले उम्मीदवार के लिए यह खबर काफी काम की है। बता दें कि, IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर (car loan) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट जानें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और कैसे आवेदन करें। आइए जानते हैं क्या रोल और जिम्मेदारी है।
बैकिंग में नौकरी तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी है! दरअसल, IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर (car loan) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एरिया मार्केट में लोन सोर्स करना होगा। इसके आपकी अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छा होना जरुरी है।
क्या रोल और जिम्मेदारी है
- मार्केट से चैनलों की सोर्सिंग और कार लोन कस्टमर को तलाशना।
- ग्राहको की जरुरतों पर रीजनल मैनेजर को नियमित फी़डबैक देना।
- सेलिंग नॉर्म्स और SOP को फॉलो करना है।
- इंटरनल गाइडेंस और एक्सर्टनल गाइडेंस को फॉलो करना जरुरी है।
- इसके साथ ही बैंक पॉलिसी को और बैंक ग्रोथ को फॉलो करना।
जानें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
- कैंडिडेट के पास कम से कम 2 से 5 सालों का अनुभाव होना चाहिए।
जॉब लोकेशन
IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर वैकेंसी अजमरे, राजस्थान में निकाली है।
सैलरी कितनी होगी
नौकरी वेबसाइट के मुताबिक वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स के मुताबिक, IDFC First Bank में सेल्स मैनेजर की सलाना सैलरी 3.8 लाख से 12 लाख रुपए तक हो सकती है।
आवेदन के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
https://idfcfirstbankcareers.phenompro.com/in/en/job/159876/Territory-Manager-Car-Loans
Career News in Hindi at Prabhasakshi
अन्य न्यूज़