गोवा: कोरोना वायरस से दो और लोग संक्रमित मिले, आंकड़ा बढ़कर हुआ पांच

Coronavirus

प्रमोद सावंत कहा कि इससे पहले गुरुवार को भी तीन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सावंत ने कहा कि चौथा व्यक्ति पहले से संक्रमित एक व्यक्ति का भाई है। मुख्यमंत्री ने कहा, “पांचवें मरीज ने काफी पहले ही खुद को पृथक कर लिया था।

पणजी। गोवा में कोरोना वायरस से दो और लोगों के संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में ऐसे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर पांच पर पहुंच गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “पृथक रखे गए दो और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।” 

इसे भी पढ़ें: पैदल चल रहे श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सीमा में छोडने के लिये राजस्थान रोडवेज ने 110 बसें रवाना की

उन्होंने कहा कि इससे पहले गुरुवार को भी तीन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सावंत ने कहा कि चौथा व्यक्ति पहले से संक्रमित एक व्यक्ति का भाई है। मुख्यमंत्री ने कहा, “पांचवें मरीज ने काफी पहले ही खुद को पृथक कर लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़