Haryana में तेज रफ्तार वाहन के सड़क डिवाइडर से टकराने से दो लोगों की मौत, तीन घायल

divider
ANI

इस घटना की सूचना मिलने के बाद फिरोजपुर झिरका से एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां रोहित और एक अन्य व्यक्ति विकास (34) को मृत घोषित कर दिया गया।

हरियाणा के नूंह जिले में कोलगांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एक वाहन (एसयूवी) के सड़क डिवाइडर से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार रात हुआ था। उसने बताया कि इस हादसे में 35 वर्षीय रोहित गुप्ता और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद फिरोजपुर झिरका से एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां रोहित और एक अन्य व्यक्ति विकास (34) को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अन्य तीन लोगों को इलाज के लिए गुरुग्राम और दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़