Kulgam में आतंकवादियों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में Indian Army के दो जवान शहीद, छह आतंकवादी भी मारे गए

Indian Army
ANI
एकता । Jul 7 2024 3:23PM

आतंकवादियों के मारे जाने को "मील का पत्थर" बताते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने कहा कि पुष्टि के अनुसार, दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर मुठभेड़ हुई है। 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को एक के बाद एक दो मुठभेड़ हुईं, जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। कुलगाम के मोटेरगाम और फिर चिनिगाम गांवों में हुई इन मुठभेड़ों में शनिवार को चार आतंकवादी मारे गए, जबकि रविवार सुबह दो और आतंवादियों के मारे जाने की खबर है।

आतंकवादियों के मारे जाने को "मील का पत्थर" बताते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने कहा कि पुष्टि के अनुसार, दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर मुठभेड़ हुई है। 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने आगे कहा, 'निःसंदेह यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और ये सफलताएं सुरक्षा वातावरण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण हैं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं और अभियान गति पकड़ रहे हैं। मौजूदा अभियान अभी भी जारी है और अभी तक अपने निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है। हमें स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की भी खबर मिली है।'

इसे भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक नहीं हैं.... मां के बयान से Amritpal Singh ने झाड़ा पल्ला, एक्स पर किए लंबे चौड़े पोस्ट में परिवार को दी चेतावनी

बता दें, शनिवार को मोटेरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने गांव की घेराबंदी की। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। इसी तरह की एक और खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना ने चिनिगाम गांव में भी घेराबंदी की। वहां भी मुठभेड़ हो गयी, जिसमें चार आतंकी और सेना का एक जवान शहीद हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़