Navi Mumbai में कुत्तों को लेकर हुए झगड़े में दो परिवारों पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

dog
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

आरोपियों ने घर में घुसकर महिला और उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी। पुलिस ने रविवार को आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

नवी मुंबई में पुलिस ने कुत्तों को लेकर हुए झगड़े की अलग-अलग घटनाओं में दो परिवार के लोगों पर किये गये हमले के संबंध में दो मामले दर्ज किए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शनिवार रात नेरुल में अलग-अलग स्थानों पर कुत्तों को लेकर झगड़े की घटनाएं सामने आईं। पहले मामले में, म्हात्रे परिवार और कुछ अन्य लोगों का आवारा कुत्तों को खाना खिला रही 24 वर्षीय महिला और उसकी बहन से झगड़ा हो गया।

इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर महिला और उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी। पुलिस ने रविवार को आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

दूसरे मामले में, परवे परिवार के पांच सदस्यों का कुत्ते के भौंकने के कारण 65 वर्षीय महिला से झगड़ा हो गया। नेरुल थाने के एक अधिकारी ने रविवार को इस मामले में दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर में जबरन प्रवेश किया और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला करने के साथ उनसे गाली-गलौज की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़