जैसलमेर में स्कूल बस की टक्कर से 2 बच्चों की मौत, 40 घायल

accident

घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां सेगंभीर रूप से घायल 20 बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया है। वहीं मामूली चोट वाले कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

जैसलमेर। जिले के फलसूंड थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह तेज गति से जा रही एक स्कूल बस के अनियंत्रित हो कर पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य बच्चे घायल हो गये। थानाधिकारी भवंरलाल ने बताया हादसा उस समय हुआ जब शिव मार्ग पर तेज गति से स्कूल की ओर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित हो कर जेतपुरा गांव के पास सुबह पलट गई।

इसे भी पढ़ें: जानिए कौन है प्रफुल्ल पटेल, फीफा कार्यकारी परिषद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय

बस में सवार दो बच्चों की दबने से मौत हो गई जबकि 40 अन्य बच्चे घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हासम खान और कासम खान के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां सेगंभीर रूप से घायल 20 बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया है। वहीं मामूली चोट वाले कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़