Jammu Lok Sabha सीट के लिए बसपा के दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

BSP
ANI

दोनों उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के जगदीश राज और चरणजीत चारगोत्रा ​​(वैकल्पिक उम्मीदवार) हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच छह अप्रैल को की जाएगी।

जम्मू संसदीय क्षेत्र से बृहस्पतिवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि जम्मू लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी की गई।

जम्मू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र देश भर के उन 88 क्षेत्रों में से एक है जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन के पहले दिन दो उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।’’

दोनों उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के जगदीश राज और चरणजीत चारगोत्रा ​​(वैकल्पिक उम्मीदवार) हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच छह अप्रैल को की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख आठ अप्रैल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़